Sunday, 5 November 2023

माँ के प्यार में खोना (maa ke pyar me khona )

तस्वीर तुम्हारी छूकर,
छलक जाती है आँखें कंई बार माँ,
काश थाम लेता मैं माँ हाथ एक रोज तेरा,
*      *        *       *      *



पश्चाताप की अग्नि में जलता हूँ,
हर रोज थोड़ा -थोडा,
कितना अभागा हूँ हे ईश्वर मैं,
ऋण माँ के दूध का गया ना मुझ से मोड़ा,
कर ना सका मै घर बैठी,
अपनी जन्मदाती का सत्कार,
करना चाहता हूँ मैं अपने गुनाहों का पश्चाताप,
अगर तुम मौका दो एक बार, 
जो चली ग‌ई है मुझ से बिना कुछ बोले,
दर्द छूपाकर रखती थी सीने में,
कभी किसी से कुछ ना बोले,
कितना बड़ा दिल है माँ का,
वार कर अपना जीवन सारा,
जो बदले में कुछ ना मांगे,
कैसे भूल जाऊं मैं तेरा ये उपकार माँ,
तस्वीर तुम्हारी छूकर,
छलक जाती है आँखें कंई बार माँ,
काश थाम लेता मैं माँ हाथ एक रोज तेरा,
*      *        *       *        *
चंद लम्हे भी सकून से ना तुम ने गुजारे
जब से तुम चली गई हो माँ,
सब सुख गायब हो ग‌ए हैं घर से हमारे ,
मेरे दामन में पड़ गए होते,
तुम्हारे स्नेह के मोती अगर,
आज मेरी किस्मत युं ना सोती अगर,
काश मैं समझ गया होता,
क़ीमत माँ के प्यार की,
अपनी जान तुम ने की थी मेरे नाम,
तुम्हारे दिए संस्कारों की ,
मैंने कद्र नहीं की एक बार भी,
क्यों कद्र भूल जाते हैं बेटे,
माँ के एहसान की,
माँ तो माँ होती है,
चाहे वो निर्धन की हो धनवान की,
माँ तुम आ जाओ फिर से पास हमारे,
काश ये सपना पूरा हो जाए एक रोज मेरा,
तस्वीर तुम्हारी छूकर,
छलक जाती है आँखें कंई बार माँ,
काश थाम लेता मैं माँ हाथ एक रोज तेरा,
*     *       *        *
मेरी आँखें छलक जाती है माँ,
याद करके तुम्हारी बातें प्यारी -प्यारी ,
तुम्हारी सूरत घूमतीं है हर वक्त,
आँखों के आगे मेरे,
उम्र भर कर्जदार रहेगी ये ज़िन्दगी हमारी,
क्यों रहा खामोश मैं हालत तुम्हारी ऐसी देखकर,
सब रंग हो ग‌ए बेरंग माँ,
जब से तुम नहीं हो संग माँ,
माँ अगर दोबारा जन्म होता है तो,
मैं तुम्हारी ही कोख से जन्म लूं,
मैं अपनी पूरी उम्र तुम्हारी सेवा में गुजार दूं,
इस जन्म में जो छूट गया,
वो अगले जन्म हो पूरा,
दिल के अरमान हो जाए पूरे,
कुछ भी रहे ना अधूरा 
मैं हूँ तेरी कोख का जाया
तुं मेरे जीवन की हकदार माँ
तस्वीर तुम्हारी छूकर,
छलक जाती है आँखें कंई बार माँ,
काश थाम लेता मैं माँ हाथ एक रोज तेरा,
*       *         *         *
































0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home